Bihar Mausam Samachar : बिहार में अगले 48 घंटे में मानसून दिखाएगा रौद्र रुप, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट।

Bihar Mausam Samachar : अगर आप भी बिहार राज्य से हैं तो आप सभी को बता दे कि अगले 48 घंटे में बिहार के 20 जिलों में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर IMD ने ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आईए जानते हैं बिहार में आज का मौसम समाचार।

Bihar Mausam Samachar : बिहार के 20 जिला में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश।

अगर आप बिहार राज्य से हैं तो आप सभी के लिए एक अलर्ट जारी किया गया है। बता दे की पटना मौसम विज्ञान केंद्र के तरफ से बिहार को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार के सभी जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

बिहार के उत्तरी जिला में भयंकर बारिश होगी तो दक्षिणी जिला में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से तापमान में कमी दर्ज किया जाएगा। इसी कड़ी में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईए जानते हैं मौसम से जुड़ी हुई पूरी खबर।

आने वाले 3 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया गया है कि आने वाले 3 घंटे के अंदर औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया जिले के एक या दो स्थान में अगले दो से तीन घंटे में हल्का मध्यम दर्जे के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात इसके साथ ही हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके साथ ही हल्की बादशाह होने की संभावना जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के आसार

बता दे कि बिहार के किशनगंज, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिले में अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दिया गया है और राहत दलों को तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बिहार के अन्य कई जिलों में जैसे दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमचंपारण, पूर्णिया, मधुबनी और सीतामढ़ी में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है इसके साथ ही बिजली गिरने और मेक गर्जन की संभावना भी जताई गई है।

बिहार के दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी

दक्षिण बिहार के पटना, गया, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, शेखपुरा, रोहतास, जमुई, कैमूर, लखीसराय, और बांका जिला में बरसात की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में खतरे का सर थोड़ा काम है। फिर भी विभाग में यहां के नागरिकों को मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दिए है।

Leave a Comment